
दरअसल हुआ यूं कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा लेकर दतिया जिले से भिंड की सीमा में प्रवेश कर रहे थे। तभी रतनपुरा गांव मे सीएम का काफिला पहुंचा। यहां पहले से ही बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सीएम के स्वागत के लिए मौजूद थे। सीएम के आते ही नेताओं ने गर्मजोशी के साथ बोला शिवराज सिंह..., लेकिन कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद की जगह मुर्दाबाद का नारा लगा दिया।
मुर्दाबाद का नारा सुनकर एक पल के लिए तो सभी हैरत मे पड़ गए। मौके की नजाकत को देखते हुए पार्टी के पदाधिकारियों ने स्थिती को संभाला और तुरंत जिंदाबाद के नारे लगाना शुरु कर दिए। अब बताया जा रहा है कि मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले कार्यकर्ता पार्टी से असंतुष्ट चल रहे हैं। इस वजह से ये नारा लगाया गया। हालांकि मुर्दाबाद वाले नारे को लेकर अभी तक किसी का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह मुर्दाबाद का ये नारे वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आखिर मन की बात जुबां पर आ ही गयी,लग गये शिवराज सिंह मुर्दाबाद के नारे, लहार में हुआ मुर्दाबाद के नारों के साथ स्वागत....... pic.twitter.com/gRCRlryUPR— Naresh Vishwakarma (@NareshV41214061) July 28, 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.