Saturday 28 July 2018

पिकनिक के लिए निकली कॉलेज बस खाई में गिरी, 32 की मौत | Kosar Express


महाराष्ट्र में शनिवार सुबह रायगढ़ और सतारा जिले की सीमा पर एक कॉलेज बस अचानक खाई में गिर गई। इस बस में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई। सिर्फ 1 व्यक्ति जिंदा बचा जिसने इस हादसे की सूचना लोगों को दी। फिलहाल 32 मौतों की सूचना आ रही है। हादसा क्यों हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया है। खाई करीब 500 फीट गहरी है और शवों को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी आ रही है।



पिकनिक के लिए निकली थी बस
मिली जानकारी के अनुसार, दापोली एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से रायगढ़ के लिए रवाना हुई कॉलेज की यह बस 500 फीट गहरही खाई में गिरी है। कॉलेज की इस बस में बैठे छात्र महाबलेश्वर पिकनिक के लिए जा रहे थे, तभी रायगढ़ के पास बस खाई में गिर गई और 32 लोगों की मौत की खबर बताई जा रही है।

सिर्फ 1 व्यक्ति जिंदा बचा
बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति बचा है, जिसने आस पास के लोगों को बुलाकर मदद मांगी और मौके पर राहत कार्य और एनडीआरएफ की टीमें भेजी गई। बताया जा रहा है कि खाई बहुत गहरी है और यात्रियों को निकालने के लिए पूरी ताकत लगाई जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.