देवास | सब्र ग्रुप की जानिब से नाहर दरवाज़ा पर सामूहिक निकाह सम्मेलन मुकम्मल हुआ । ग्रुप के मेंबर वसीम हुसैन ने बताया सामूहिक निकाह सम्मेलन में 11 जोड़ो के निकाह शहर काज़ी इरफ़ान अहमद अशराफी ने करवाए । दूल्हा दुल्हन को दहेज़ के रूप में अलमारी, मसेरी, पायजेब आदि गृहस्थी का सामान दिया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह, शहर काज़ी इरफ़ान अहमद अशराफी, श्याम होलानी, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, रेखा वर्मा, शौकत दादा, सलीम मामू, वसीम हुसैन, बच्चू भाई, जावेद भाई, माजिद भाई सदर एवं कमेटी के सभी मेंबर उपस्थित थे
कार्यक्रम में आये मेहमानो के लिए भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की गयी थी । कार्यक्रम में शहर व बाहर के कई मेहमान उपस्थित हुए । सफल आयोजन में समिति के समस्त सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह, शहर काज़ी इरफ़ान अहमद अशराफी, शौकत दादा दूल्हे को निकाहनामा देते हुए ।
कु. रेखा वर्मा ने सभी दुल्हनों का स्वागत किया ।
दूल्हा दुल्हन को दहेज़ के रूप में दिया गया गृहस्थी का सामान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.