सोमवार, 14 मई 2018

मोहसीनपुरा वक्फ मस्जिद व मदरसा मय इमामबाडा की देखरेख के लिये नई मुत्तवली कमेटी गठित


देवास। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के आदेश दिनांक 1.5.2018 के अनुसार वक्फ मस्जिद व मदरसा मय ईमामबाडा मोहसीनपुरा देवास जिला देवास पंजीयन क्रमांक 215 जिला देवास के प्रबंध हेतु नवीन प्रबंध समिति का गठन आदेश पारित होने की दिनांक से एक वर्ष के लिये स्वीकृत किया गया है। नवीन प्रबंध समिति के अध्यक्ष अब्दुल सईद पठान, सचिव हाजी फकरूद्दीन शेख, कोषाध्यक्ष युनुस खान, अजीमुद्दीन शेख, तनवीर शेख, मोहम्मद शकील, शाहिद पठान, मोहम्मद मुजीब शेख एडव्होकेट, सैयद वाहिद अली को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। पूर्व की मुत्तवली कमेटी का कार्यकाल 4.8.1995 को समाप्त हो चुका है।.

अब देखना होगा की नई कमेटी क्या तीर मरती है । और इस मस्जिद और मदरसे को किस मक़ाम तक ले जाती है, यह तोह समय ही बताएगा कि पुराणी कमेटी ही सही है, या नई मुत्तवली कमेटी ?



Ad


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.