शुक्रवार, 4 मई 2018

मोदीजी को इस तरह की बातें शोभा नहीं देतीं: राहुल गांधी


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर व्यक्तिगत हमले करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जैसे उच्च पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसा करना शोभा नहीं देता। कर्नाटक चुनाव से पहले उन्होंने यहां एक रैली में कहा कि मोदी उन मुद्दों को लेकर जवाब नहीं देते जिन्हें वे उठाते हैं। मसलन विवादित राफेल लड़ाकू विमान सौदे या भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी का मुद्दा, इसकी बजाए वह उनपर व्यक्तिगत हमले करते हैं।

मोदी करते हैं व्यक्तिगत हमला
राहुल ने कहा, ‘जब भी मोदी डरते हैं, मैं आपको उनकी प्रवृत्ति के बारे में बताता हूं, वह व्यक्ति पर व्यक्तिगत हमले करते हैं। वह व्यक्ति के बारे में बुरी बातें करेंगे। उनमें और मुझमें यही अंतर है। मोदी ने कर्नाटक में अपनी चुनाव रैलियों के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पर जोरदार हमला बोला था। राहुल ने कहा, ‘उन्हें मेरे बारे में जो बोलना है, बोलने दें, चाहे वह गलत हों या सही, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’

देश के पीएम पर नहीं करुंगा व्यक्तिगत हमला
उन्होंने 12 मई को होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार तेज करते हुए कहा, ‘वह भारत के प्रधानमंत्री हैं और मैं उन पर व्यक्तिगत हमले नहीं करूंगा। मैं भारत में रहता हूं और वह भारत के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए मैं उन पर कभी भी व्यक्तिगत हमला नहीं करूंगा।’

रेड्डी ब्रदर्स शोले के गब्बर
राहुल ने भाजपा द्वारा चुनाव में विवादित खनन कारोबारी रेड्डी भाइयों को टिकट देने को लेकर भी मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘शोले फिल्म में गब्बर सिंह था। आप गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी के लिए राहुल का व्यंग्यात्मक नाम) लेकर आए लेकिन इस बार आप और आगे चले गए। आपने गब्बर सिंह के पूरे गिरोह को उतार दिया।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘गब्बर, सांभा, कालिया और वे सब रेड्डी भाइयों का गिरोह जो जेल में  था। आप उनको विधानसभा में जगह दिलाने में लगे हैं और आप देश से कहते हैं कि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं।’

नीरव मोदी पर पीएम का मुंह बंद
उन्होंने कहा कि मोदी जितना चाहे, उनकी आलोचना कर सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री को उनके सवालों का जवाब देना चाहिए। राहुल ने कहा, ‘क्या आप रेड्डी भाइयों को विधानसभा में जगह दिलाने की कोशिश नहीं कर रहे? हां या ना। नीरव मोदी 30,000 करोड़ रुपये लेकर भाग गया। आपने उस मोर्चे पर क्या किया? आपका मुंह क्यों बंद था?’

राफेल सौदे के दिए ज्यादा पैसे
उन्होंने कहा, ‘राफेल सौदे में आपने एचएएल (सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) से अनुबंध छीन लिया। जिन विमानों की कीमत 700 करोड़ रुपये होती, आपने 1,500 करोड़ रुपये में खरीदे। आपने युवाओं से नौकरियां छीनीं और ऐसा कर अपने दोस्त को अनुबंध दे दिया। आप इसके बारे में भी बात नहीं करते।’ गांधी ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव का नरेंद्र मोदी या उनसे लेना देना नहीं है बल्कि उसका संबंध राज्य के लोगों के भविष्य से है।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.