सोमवार, 23 अप्रैल 2018

INDORE: गुंडे मेरी स्कर्ट खींचने लगे, बोले: दिखाओ इसके अंदर क्या है


इंदौर। मॉडल एवं एक्टर ने ट्वीटर पर अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में लिखा है। उन्होंने बताया कि इंदौर के भरे बाजार में उसके साथ यह घटना हुई। उन्होंने ने घटना स्थल की जानकारी तो नहीं दी परंतु उनका कहना है कि सोमवार को वो पुलिस से इस बारे में शिकायत करेंगी। आकार्शी ने लिखा है कि वो स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी और स्कर्ट पहना हुआ था। 2 गुंडे आए और उसकी स्कर्ट खींचने लगे। बोले दिखाओ इसके नीचे क्या है। उनसे बचने की जद्दोजहद में आकार्शी स्कूटी से गिर गईं। उन्हे कुछ चोट भी आईं हैं। 

युवती बताती हैं कि यह सबकुछ एक व्यस्त सड़क पर हुआ। किसी ने गुंडों को रोकने की कोशिश नहीं की। वो आसानी से भाग गए। मैं उनकी गाड़ी का नंबर भी नहीं देख पाई। 

मेरे दोस्त मुझे पास के कैफे में ले गए। ये 30 मिनट मेरे लिए काफी मुश्किल थे। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। मेरे पास शब्द नहीं हैं। 

मैने तय किया कि मैं यह सबकुछ दुनिया को बताऊंगी। जरा सोचिए, यदि यह व्यस्त सड़क ना होती, यदि एकांत सड़क होती तो। 

युवती ने लिखा है कि ज्यादातर लड़कियां इसके बारे में बात नहीं करतीं, और इसी के कारण इनके हौंसले बढ़ जाते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.