Monday, 23 April 2018

दुल्हन बनी रेप पीड़िता इंतजार करती रह गई, बारात नहीं आई


भोपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से ज्यादती का मामला सामने आया है। ज्यादती के बाद आरोपी ने शादी का वादा किया। पंचायत में भी पीडि़ता और आरोपी पक्ष के बीच शादी करने का समझौता हो गया। 21 अप्रैल को पीडि़ता के साथ आरोपी शादी करने वाला था, लेकिन बारात लेकर ही नहीं आया। परिजन आरोपी के घर पहुंचे तो पता चला कि वह लापता हो गया है। 

बैरसिया पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती खेजड़ागोपी के पास की रहने वाली है। ग्राम पिपलिया निवासी आशिक ने तीन माह पहले पीडि़त युवती के साथ घर में घुसकर ज्यादती की थी। पीडि़ता जब रेप का मामला दर्ज कराने पहुंची तो आरोपी पक्ष ने शादी का झांसा दिया। फिर पीडि़ता और आरोपी पक्ष के परिजनों ने समाज के लोगों के साथ बैठकर शादी तय कर ली। 

21 अप्रैल को आरोपी बारात लेकर निकाह करने आने वाला था। 21 अप्रैल को पीडि़ता की छोटी बहन की भी शादी होने वाली थी। छोटी बहन की बारात तो आ गई, लेकिन पीडि़ता शादी के लाल जोड़े में बैठी रही और दुष्कर्म करने वाला आशिक बारात लेकर नहीं आया।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.