Tuesday 24 April 2018

लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, फिर गहरा सकता है कैश संकट


इस महीने के अंतिम तीन दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इसका सीधा असर एटीएम सेवाओं पर पड़ने के आसार हैं। पिछले दिनों जिस तरह से कैश संकट रहा, उसे देखते हुए बैंक तीन दिन बंद रहने पर लोगों को कैश को लेकर दिक्कत हो सकती है। हालांकि लंबी छुट्टियों पर बैंक की ओर से अतिरिक्त कैश के इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन जिस तरह से कैश की कमी हाल के दिनों में सामने आई है, उसका असर इस दौरान देखने का मिल सकता है। 
28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। 29 अप्रैल को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे। 30 अप्रैल को सरकार की ओर से बुद्ध पूर्णिमा पर अवकाश घोषित है। यह कोषागारों के लिए भी स्वीकृत है। साफ है महीने के अंतिम तीन दिन बैंक बंद रहेंगे और शुक्रवार 27 अप्रैल तक ही एटीएम में कैश डाला जाएगा। इन दिनों भी एटीएम में क्षमता से आधा ही कैश डाला जा रहा है। बैंक एटीएम में पर्याप्त कैश नहीं डालते हैं तो अवकाश के दिनों में एटीएम जल्दी खाली होने की पूरी आशंका रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.