Tuesday 24 April 2018

पीएम मोदी की हत्या की साजिश रचने वाला मोहम्मद रफीक 15 दिन की रिमांड पर


नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मोहम्मद रफीक को कोर्ट ने 15 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। उसे हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रफीक 1998 कोयंबटूर विस्‍फोट मामले में भी दोषी पाया गया था और उसने इस केस में अपनी सजा पूरी कर ली है।
मोहम्मद रफीक पर तमिलनाडु के बिजनेस मैन प्रकाश नाम के शख्स के साथ टेलीफोन पर बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी को मारने की साजिश रचने का आरोप है।
कोयंबटूर पुलिस ने ऐसे वक्त में रफीक को गिरफ्तार किया है, जब एक टेलीफोन पर बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में कथित तौर पर सुना जा सकता है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की योजना बना रहा है।
पुलिस के अनुसार, टेलीफोन पर की गयी वार्ता गाड़ियों के लिए पैसों से संबधित था। लेकिन इस दौरान विस्‍फोट मामले में दोषी रफीक को यह कहते सुना जा सकता है कि 'हमने पीएम मोदी को खत्म करने की योजना बना ली है। जब 1998 में लाल कृष्ण आडवाणी कोयंबटूर शहर की यात्रा पर थे, तब हमने ही बम लगाया था। 1998 में कोयंबटूर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे जिसमें करीब 58 लोगों की मौत हुई थी और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.