मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

BHOPAL: आबकारी अधिकारी ने सरकारी नौकरी के नाम पर किया रेप

भोपाल। 25 वर्षीय युवती ने कमलानगर थाने में शिकायत की है कि भोपाल निवासी एक आबकारी अधिकारी ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया और बदले में उसके साथ कई बार यौन संबंध बनाए लेकिन नौकरी नहीं दिलाई। अब वो धमकी देने लगा है। युवती विवाहित है। पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं की थी। युवती का आरोप है कि पिछले 1 साल में आबकारी अधिकारी ने कई बार उसका यौन शोषण किया। 


जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय युवती कमला नगर इलाके में रहती है। वह हाउसवाइफ है। पति न्यू मार्केट में नौकरी करता है। उनका एक बच्चा है। महिला ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि मेरे पति का एक दोस्त ड्राइवर है। उसके मार्फत करीब एक साल पहले एयरपोर्ट निवासी आबकारी अधिकारी से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद उन्होंने मेरी नौकरी लगवाने का वादा किया। वह मेरे घर पर आने लगे। 

इस दौरान नौकरी लगवाने को लेकर मेरे साथ गलत संबंध बनाए। ऐसा उन्होंने तीन-चार किया। इसके बाद भी नौकरी नहीं लगवाई। बाद में वह मुझे डराने लगे। इससे परेशान होकर कमला नगर थाने में शिकायत की है। देर रात तक पुलिस ने शिकायत पर कोई मामला दर्ज नहीं किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.