Thursday 26 April 2018

बारात लेकर आ रही टाटा मैजिक में ट्रक ने मारी टक्कर 04 की मौत 17 घायल


बड़ामलहरा। पुलिस अनुविभाग के गुलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अनगौर स्कूल के पास आज बुधवार को तड़के पांच बजे बारात से भरी टाटा मैजिक मे पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो की घटना स्थल पर एंव दो की जिला अस्पताल में मौत हेा गई जबकि सत्रह घायल है जिनका जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है। घटना को अजांम देने के बाद ट्रक चालक बाहन लेकर भाग निकला। घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी श्री पीके सारस्वत एंब पुलिस बल ने मौके पर पहुचकर घायलों को डायल 100 एंव 108 वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया मैजिक वाहन में इक्कीस वराती सवार थे।

जानकारी के मुताबिक बमनी घाट निवासी लटौरा कुशवाहा के पुत्र दलपत कुशवाहा की बारात अनगौर के पास गारियारापुरा हीरा लाल कुशवाहा के यहा आई हुई थी कि आज बुधवार की तड़के  टाटा मैजिक बाहन क्रमाक एम.पी. 16 टी 1389 से बारात वापस बमनीघाट जा रही थी कि जैसे ही बाहन अनगौर स्कूल के पास मोड़ पर नेशनल हाईवे पर पहुचा कि पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक की दिशा ही बदल गई जिससे मैजिक मे सबार मन्नू पिता अच्छे लाल यादव(40) वर्ष एंव कलू पिता राजाराम यादव (18)बर्ष दोनो निवासी बमनी घाट की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी पी.के.सारस्वत एंव गुलगंज पुलिस मोके पर पहुची एंव घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया अस्पताल पहुचने पर घायलों मे मैजिक चालक छोटे लाल आहिरवार पिता गोविन्दा आहिरवार निवासी बमनी घाट एंव मनका पिता रमेश सैन (20) वर्ष निवासी बमनी घाट ने अस्पताल मे ही दम तोड़ दी जिससे मरने वालों की संख्या चार हो गई। जबकि सत्रह लोग घायल है। 

घायलों में अर्जुन पिता बाल किशन यादव (36) वर्ष निवासी कोढ़न, कैलाश पिता रामसहाय यादव (32) वर्ष निबासी कोढ़न, हल्के पिता जमना रैकबार (35)निबासी चरखारीखैरा, श्रीराम पिता जगदीश यादव (36) बर्ष निवासी कौढ़न बाबू लाल पिता लटौरा कुशवाहा, अरबिन्द पिता लटौरा काछी (13) बर्ष, करन पिता अर्जुन कुशवाहा (9) वर्ष निवासी तीनो कोढ़न, मूलचंन्द पिता प्यारेलाल कुशवाहा (45) वर्ष निवासी चरखारीखैरा, काशीराम पिता हरदास कुशवाहा (22) बर्ष निबासी चरखारीखैरा, धम्मू पिता बल्दुआ कुशवाहा (50)बर्ष, कामता पिता हल्काई कुशवाहा (30) बर्ष निबासी चरखारीखैरा, प्रीतम पिता खेमचन्द रजक (12)बर्ष, निवासी बमनीघाट, लखन पिता आशाराम यादव (22) वर्ष निवासी बमनी शामिल है। घायलो को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ।जिसमे तीन की हालत अभी भी गम्भीर बताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.