भोपाल। अंततः मीडिया में चल रहीं खबरों की पुष्टि हो गई। कमलनाथ को मध्यप्रदेश कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा 4 नए कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी हुए आधिकारिक नियुक्ति सूचना के अनुसार कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बाला बच्चन, रामनिवास रावत, जीतू पटवारी एवं सुरेन्द्र चैधरी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
इस संदर्भ में खबरें पहले से ही लीक हो गईं थीं कार्यकारी अध्यक्षों के लिए नाम फाइनल होना शेष थे। राहुल गांधी ने इस पूरे घटनाक्रम में दिग्विजय सिंह को अलग ही रखा, हालांकि उनकी सलाह ली गई। प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को वापस भेज दिया गया हैं अब वो खंडवा में अपनी लोकसभा सीट को जीतने की तैयारी करेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.