Wednesday 8 May 2019

Jhabua - कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया का थांदला विधानसभा में तुफानी जनसंपर्क | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी) कांग्रेस सरकार बनते ही देश के गरीब,मजदूर,किसान,छोटे दुकानदार,मध्यमवर्ग व्यापारियों एवं युवाओं के साथ होगा न्याय-कांतीलाल भूरिया।
झाबुआ जिले के थांदला कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने आज थांदला विधानसभा के चापानेर, सेमलिया,कुकडीपाडा़, रन्नी,परवाड़ा, भामल,मकोडिया, सागवा आदि कई गांवों का सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया गया।जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को बताया कि कांग्रेस पार्टी गरीबों,व्यापारियों,नौजवानों किसानों,मध्यमवर्ग छोटे दुकानदारों,आदिवासीयों के साथ न्याय करने जा रही है कांग्रेस पार्टी इसी न्याय के तहत हर परिवारों के लिए न्याय योजना लेकर आई है इस योजना के तहत हर महीने 6 हजार रुपये प्रत्येक परिवार के मुखिया को दिए जाएंगे।सालाना 72 हजार रुपये कांग्रेस पार्टी देने जा रही है।जिस प्रकार से कांग्रेस ने केंद्र सरकार में रहते हुए किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये माफ किया था,ठीक उसी प्रकार से मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भी किसानों का 2 लाख का कर्जा माफ किया गया है।और इस बार कांग्रेस पार्टी देश के आमजन के लिए न्याय योजना  लेकर आई है। कांग्रेस पार्टी जो कहती हैं,उसे पूरा करती हैं। केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियां से देश में रोजगार के संकट पैदा हो गये है,विगत 5 सालों में जनता के साथ जो अत्याचार और अन्याय हुआ हैं उसे मिटाकर उनका सम्मान वापस लाना है इसलिए अब होगा न्याय यानी न्यूनतम आय।हमारे समस्त भाइयों, बहनों नौजवान,किसान,बेरोजगार युवाओं,व्यापारियों से अपील हैं कि कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जीताना है ओर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाएं और देश को न्याय दिलाएं।जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर,खवासा ब्लॉक अध्यक्ष भूरु सिंगाड़,नपं उपाध्यक्ष मनीष बघेल,थांदला विधानसभा कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत,युवानेता राजेश गेंदाल डामोर,प्रभारी मनीष व्यास, मुन्ना भाई,फतेहसिंह नायक,जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड़, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मैड़ा,हवा खड़िया आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.