झाबुआ। (रहीम शेरानी) झाबुआ जिले के मेघनगर मे बुधवार को पुलिस थाना परिसर पीछे ग्राउंड पर झाबुआ पुलिस कप्तान विनीत जेन के निर्देश पर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। पुलिस की अलग-अलग इकाइयों ने भाग लिया।
मेघनगर थाना प्रभारी श्रीमती आरती चराटे द्वारा भीड़ से उनके हथियार जन शक्ति व वह भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों की गोपनीय पहचान कर सूचना देने का अभ्यास कराया गया। नागरिक पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के टिप्स दिए गए। घुड़ सवार पुलिस ने मॉक ड्रिल में बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने का प्रदर्शन किया। फायर ब्रिगेड द्वारा मौसम के अनुरूप ग्रीष्मकालीन में गर्म पानी द्वारा व शीत ऋतु में ठंडे पानी द्वारा भीड़ को तितर बितर करने का अभ्यास किया गया।
उग्र भीड़ को किसी भी तरह से उनकी जनशक्ति को विभाजित करने के लिए गैस टियर गन का उपयोग का प्रदर्शन किया गया। लाठी पार्टी का अभ्यास किया गया। पुलिस की फायरिंग पार्टी का अभ्यास किया गया। इसमें एक लाइन दो लाइन, तीन लाइन से उग्र भीड़ को आदेशित करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा रिजर्व पार्टी और प्राथमिक उपचार का भी अभ्यास हुआ। वीवीआईपी की सुरक्षा फ्लीट सुरक्षा का भी प्रशिक्षण हुआ। बलवा ड्रिल मेघनगर पुलिस थाना प्रभारी आरती चराटे, सब स्पेक्टर आर एस झाला, एस वर्मा, नीलम सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिव राम पाल, महेश भांमदरे, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र शुक्ला, विजय अड़में ,दीपक सिंह पारगी,महिला आरक्षक रेखा चौहान,सुशीला सोलकी,आरक्षक राकेश चौहान, कालू सिंह पवार, मोहनलाल हटिला,खेमसिंह चौहान,जाम सिंह रावत, जितेंद्र बामनिया, पवन राजेन्द्र मुवेल ,वेनसिंह, बवान,मनीष पटेल ,हालु सिंह,आदी पुलीस टीम मोजूद थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.