सोमवार, 25 अगस्त 2025

Dewas - देवास जिला जेल में बड़ी लापरवाही, फर्जी दस्तावेज़ के सहारे जेल में बंद परिचित से मिलने पहुंचा जिला अस्पताल का कर्मचारी | Kosar Express

 


देवास। जिला जेल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया, जब जिला अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी ने फर्जी दस्तावेज़ के सहारे जेल में प्रवेश कर लिया।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम सुरेश शिंदे है, जो जिला अस्पताल की स्थापना शाखा में कार्यरत है। शिंदे सोमवार को जेल में अपने एक परिचित से मुलाकात करने पहुंचा था। इस दौरान उसने जेल के कर्मचारियों को एक फर्जी कार्यालय आदेश पत्र दिखाकर जेल परिसर में प्रवेश किया।


जेल कर्मचारियों की सतर्कता से मामला उजागर हो गया और शिंदे को मौके पर ही रोक लिया गया। इसके बाद जेल परिसर में हड़कंप मच गया।


सूत्रों के मुताबिक, जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे और जेलर अनिल दुबे पर मामले को दबाने के आरोप भी लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण को दबाने के लिए पैसों का लेनदेन करने की कोशिश की गई।


इस घटना को लेकर मीडिया कर्मियों ने भी जेल प्रशासन से जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन जेल अधीक्षक और जेलर दोनों ने न तो फोन रिसीव किए और न ही कोई प्रतिक्रिया दी।


अब देखना यह होगा कि इस मामले की जांच किस स्तर तक जाती है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.