देवास। दिनांक 28.06.2025 को सीएचसी अस्पताल हाटपिपल्या की तेहरीर जांच के दौरान मृतक के चचेरे भाई राजेन्द्र पिता घीसुलाल ने अपने बताया कि आज से 4-5 दिन पहले मानसिक रूप से विक्षिप्त भाई हमीर का बस स्टैण्ड बड़ियामाण्डू मे पप्पू पिता आत्माराम के साथ विवाद हो गया था जिसका वीडियो हमारे गांव मे वायरल हो गया था । इसी बात को लेकर दिनांक 26.06.2025 को पप्पू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आपसी रंजीश के चलते मेरे भाई हमीर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की जिस वजह से हमीर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । रिपोर्ट पर से थाना हाटपीपल्या पर अपराध क्रमांक 351/2025 धारा 103(1),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी हाटपीपल्या दीपक यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये। तकनीकी एवं मुखबिर साक्ष्य के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर पुछताछ करते आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया एवं पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम-
1.पप्पू पिता आत्माराम कासेवाल निवासी बडियामाण्डू
2.सुरज उर्फ राकेश पिता हरनाथ पोरवाल निवासी बडियामाण्डू
3.अरुण पिता बद्रीलाल कलेसरिया निवासी बडियामाण्डू
4.अजय पिता गजराज सिंह पोरवाल निवासी बडियामाण्डू
5.राकेश पिता फूलसिंहचक्रवर्ती निवासी ग्राम फांगटी जिला देवास
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.