Thursday, 20 March 2025

पुलिस बुलाने के लिए 100 नहीं, डायल करना होगा 112, पहुंचने में लगेगा पहले से भी कम समय | Kosar Express

 


MP Police Emergency Service Number: मध्य प्रदेश पुलिस को अब इमरजेंसी में बुलाने के लिए डायल 100 नहीं बल्कि 112 पर कॉल करके बुलाना पड़ेगा. राज्य में बहुत जल्द एमपी पुलिस के इमरजेंसी नबंर को बदला जाएगा. इसकी तैयारी शुरू हो गई है.


MP Police Dial 100: दुनिया के कई देशों की तर्ज पर यूपी पुलिस ने भी अपना इमरजेंसी कॉलिंग नंबर 112 रखा है. वहीं, अब मध्य प्रदेश पुलिस की भी अब अपना इमरजेंसी कॉलिंग नंबर डायल 100 की जगह डायल 112 करने की तैयारी में है. नई एफआरवी को नेशनल इमरजेंसी नंबर 112 से जोड़ा जाएगा. ताकि लोगों को अलग-अलग नंबरों को याद रखने के झंझटों से मुक्ति मिलेगी. 


100 पर कॉल करने पर क्या होगा

दरअसल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बहुत पहले से ही  फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) व्यवस्था लागू है. वहीं, अब मध्य प्रदेश में भी यह सेवा शुरू होगी. इस नई एफआरवी को नेशनल इमरजेंसी नंबर से जोड़ा जाएगा. इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद अगर कोई डायल 100 पर कॉल करेगा, तो उसकी कॉल 112 के कंट्रोल रूम में ही लैंड होगी. वहां से पीड़ित की जरुरत के हिसाब से अलग अलग पुलिस, मेडिकल इमरजेंसी या फायर ब्रिगेड की कॉल भी डायवर्ट की जा सकेगी.



एमपी में भी लागू होगा सिस्टम

एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में प्रतिदिन 5.81% मामलों में डायल 100 के माध्यम से पुलिस मौके पर पहुंच रही है. दुनिया के कई देशों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डायल 100 की जगह डायल 112 की शुरुआत की. वहीं, अब मध्य प्रदेश में भी यह सिस्टम लागू हो  जाएगा. 



पहले से तेज होगी पहुंच

मध्य प्रदेश के 55 जिलों के लिए 1200 नई एफआरवी का टेंडर जारी हो चुका है. इसके जरिए पुराने वाहनों की जगह नए वाहन आएंगे. साथ ही इन वाहनों की संख्या भी बढ़ाई जांएंगी. इससे इमरजेंसी में पुलिस पहले से तेज पहुंचेगी. वर्तनाम समय में पुलिस सहायता मांगने वालों के पास  एफआरवी को मौके पर पहुंचने में 30 मिनट तक लग जाते हैं. लेकिन नई व्यव्स्था में यह समय कम हो जाएगा. नई व्यवस्था में शहरी इलाकों में यह समय 15 मिनट से भी कम होगा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में इसे 20-25 मिनट से घटाकर 15-20 मिनट हो जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.