थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने रोका पेरी कंपनी अन्तर्गत चोरी करने वाले 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लोडिंग रिक्शा किया जप्त
देवास। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा शहर में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष टीमों का गठन कर आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु मिशन स्तर पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकान्त चौरसिया के नेतृत्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र अन्तर्गत हो रही चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु विशेष टीम निरन्तर प्रयत्नशील थी । जो कि क्षेत्र में लगातार सीसीटीवी कैमरे और मुखबीरों को सक्रिय कर के चोरों के खिलाफ कार्रवाही कर रही थी । इसी दौरान दिनांक 22.01.2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रोका पेरी कंपनी की दीवार के बाहरी किनारे पर नाले के पास कुछ व्यक्ति लोहे का सामान एक लोडिंग रिक्शा में भर रहे हैं । सूचना पर से तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 6 व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा । आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 20-21 जनवरी 2025 की रात में रोका पेरी कंपनी के गार्ड बुरखीलाल के साथ मिलकर कंपनी की दीवार से लोहे और बीड़ का सामान बाहर फेंका था, जिसे बाद में लोडिंग रिक्शा में भरकर ले जाया जा रहा था । उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में इस्तगासा क्रमांक 01/2025 धारा 35(1)(2),106 BNSS एवं 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस टीम ने कुल 13 नग लोहे के पाइप, एंगल,फ्रेम,मोटरनुमा वस्तुएं,नट-बोल्ट एवं अन्य सामान बरामद किया है,जिसकी कुल कीमत लगभग 10,000/- रुपये है । साथ ही एक लोडिंग रिक्शा वाहन क्रमांक MP09LR9796 जिसकी कीमत लगभग 2,00,000/- रुपये कुल मश्रुका 2,10,000/- रूपये का जप्त कर विवेचना में लिया गया । रोका पेरी कंपनी से चोरी होने की सूचना मिलने पर कंपनी के गार्ड इंचार्ज सुमेर सिंह नरुगा की रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र मे अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 331(4), 305(ए) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.