Monday 9 September 2024

Dewas - टेकरी पर आने वाले दर्शनार्थियों की गाडियों को जबदस्‍ती रूकवाकर उनकी दुकान से प्रसाद ले जाने के लिए दबाव बनाने वालों पर होगी कार्यवाही, कलेक्टर ने SDM को दिए निर्देश | Kosar Express

 

देवास। कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्‍हैयालाल तिलवारी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव सक्‍सेना, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अभिषेक सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।


बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने एसडीएम को निर्देश दिये कि टेकरी पर आने वाले दर्शनार्थियों की गाडियों को जबदस्‍ती रूकवाकर उनकी दुकान से प्रसाद ले जाने के लिए दबाव बनाने वालों पर कार्यवाही करें। नगर निगम टेकरी पर सफाई अभियान चलाये। जुलूस मार्ग पर नगर निगम पेंच वर्क का कार्य कर लें। एमपीईबी बिजली के तार ऊचे कर लें और पाण्‍डालों में सीसीटीवी कैमरे लगे है या नहीं इसका भी निरीक्षण कर लें। तहसीलदार निधि राजपूत को निर्देश दिये कि नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर टेकरी पर किये जा रहे कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.