शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

Dewas - जिसने शादी करवाई, घर बसवाया, उसे ही आरोपी बनाकर फसाया, मामला इंदौर में हुए गैंगरेप से जुड़ा | Kosar Express


देवास। कुछ दिन पहले इंदौर कनाडिया थाना पहुंचकर एक महिला ने भारतीय जनता पार्टी के नेता रसूलपुर के पूर्व पार्षद इरफान अली और उनके साथियों पर उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित करने और उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमे इंदौर के डीसीपी ने बताया था कि महिला के खिलाफ पहले भी पैसे मांगने की सात शिकायते आ चुकी है जिसमे इरफ़ान अली ने भी महिला के खिलाफ ब्लेकमेलिंग की शिकायत की थी। महिला के आरोपों की जांच की जा रही है।


पूर्व पार्षद ने करवाई थी शादी

शादी के ओरिजिनल दस्तावेज निकाह नाम में यह साफ दिखाई पड़ रहा है कि फरियादी महिला ने जिस व्यक्ति पर बलात्कार का आरोप लगाया है फार्म में वही व्यक्ति उसका पति नज़र आ रहा है। साथ ही पूर्व पार्षद जिस पर नंगा नाचने और रेप करने का आरोप लगा है उस निकाह नामे में वह उसका वकील यानी निकाही बाप बना दिखाई पड़ रहा है।


इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी एक महिला ने अपनी बात रखते हुए पोस्ट शेयर की थी कि मैं खुद उसे शादी की गवाह हूं जिसमें इरफान अली ने खुद पिता बनकर इस महिला की शादी 4 अप्रैल 2023 में तीन गवाहों के समक्ष जिसमें हिंदू और मुसलमान सब शामिल हैं इंदौर निवासी सलीम के साथ करवाई थी। 


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महिला पर पैसे मांगने और ब्लैकमेल करने के सात आवेदन पूर्व में दिए गए हैं। अब महिला ने अपने पति और निकाही बाप को ही आरोपी बनाकर उन पर प्रकरण दर्ज करवाया है जिसमे पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामला गंभीर है महिला के आरोपो की जाँच की जा रही है। सभी आरोपितों की लोकेशन अलग-अलग मिली है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.