देवास। एबीरोड स्थित होटल साई कृपा में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इंदौर के महू निवासी उज़ैफा टीनवाला (38) का खून से लथपथ शव होटल के बाथरूम में मिला। जानकारी के अनुसार, मृतक कल ही होटल में ठहरा था, लेकिन अगले दिन जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तो होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, और अंदर का दृश्य रौंगटे खड़े कर देने वाला था। बाथरूम में चारों ओर खून फैला हुआ था, और उज़ैफा की गर्दन बुरी तरह कटी हुई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि बाथरूम अंदर से बंद था, जिससे इस घटना को आत्महत्या या हत्या, दोनों ही कोण से देखा जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.