Monday 12 August 2024

Dewas - गर्भवती महिलाओं के लिए खुशखबरी, जिले के 10 निजी सोनोग्राफी सेंटर पर मिलेगी गर्भवती महिला को निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा | Kosar Express

 


प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत प्रत्येक माह की 09 तथा 25 तारीख एवं आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी सेवा उपलब्ध कराने के लिए निजी सोनोग्राफी सेंटर पर भेजा जायेगा


देवास। सीएमएचओ डॉ सरोजनी जैम्स बेक ने बताया कि देवास जिले कि शासकीय स्वास्थ्य जहां पर सोनोग्राफी मशीन एवं रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नही हैं, ऐसी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं से गर्भवती महिला को निःशुल्क सोनोग्राफी सेवा प्रदायगी का विस्तार किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को त्वरित सोनोग्राफी सुविधा देने के लिए प्रायवेट सेक्टर सोनोलॉजिस्ट का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट अंतर्गत निजी सोनोग्राफी सेन्टर से सहमति प्राप्त की गयी है। देवास जिले में 10 निजी सोनोग्राफी सेन्टर निदान डायग्नोस्टिक सेन्टर देवास, सेवा सोनोग्राफी सेन्टर देवास, देवास सोनोग्राफी सेन्टर देवास, अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस देवास, अनुराग सोनोग्राफी सेन्टर सोनकच्छ, एडवांस बापना सेन्टर देवास, कुलकर्णी नर्सिंग होम देवास, गीताश्री सोनोग्राफी सेन्टर कन्नौद, समर्पित डायग्नोस्टिक सेन्टर खातेगांव, चंद्रा नर्सिंग होम देवास में निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा दी जायेगी। आगामी समय में और भी निजी सेन्टरों में निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा प्रारभ करने का प्रयास किया जायेगा।


प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत प्रत्येक माह की 09 तथा 25 तारीख एवं आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी सेवा उपलब्ध कराने के लिए इन निजी सोनोग्राफी सेंटर पर भेजा जावेगा।


सीएमएचओ डॉ बेक ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के जीवन की सुरक्षा के लिए मध्यप्रदेश सरकार की संवेदनशील पहल प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं के लिए शिविर होगा। शिविर में गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच, उपचार और दवा की सुविधा, शासकीय अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं होने पर गर्भवती महिला की निजी सोनोग्राफी केन्द्र में सोनोग्राफी होगी, निजी सोनोग्राफी केन्द्र में सोनोग्राफी के लिए महिला को सरकारी अस्पताल से वाउचर मिलेगा। वाउचर की मदद से महिला 07 दिन में सोनोग्राफी करा सकेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.