Thursday 25 July 2024

फूल देकर सम्मानित व्यापारियों का अपमान... देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सभापति रवि जैन पर कसा तंज | Kosar Express

देवास। हाल ही में नगर निगम सभापति रवि जैन द्वारा अतिक्रमण हटाने को मुहिम शुरू की गई है जिसमें एमजी रोड पर व्यापारियों को फूल देकर अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। इस पहल के बाद देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सोशल मीडिया के माध्यम से रवि जैन पर तंज कसते हुए कहा कि "फूल देकर सम्मानित व्यापारियों को अपमानित करना ठीक नहीं है। यदि अतिक्रमण हटाना भी है तो इसके दूसरे तरीके भी है, जिससे सबका सम्मान कायम रह सके।"

देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की फेसबुक पोस्ट

इस पर नगर निगम सभापति रवि जैन ने भी प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक पर लिखा कि "देवास नगर के हित में जो भी बेहतर हो सकता है, वह उसके लिए संकल्पित हैं। माननीय सांसद जी के सुझाव और मार्गदर्शन सादर आमंत्रित है।"

नगर निगम सभापति रवि जैन की फेसबुक पोस्ट

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने दोबारा से फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा की "सांसद कार्यालय आपने देखा हो तो आने वाले रविवार को जरूर पधारें। आपको सुझाव भी देंगे और सहयोग भी। अनुमति प्राप्त करके आना, वरना आपकी राजनीति खतरे में न पड़ जाए।"

सांसद ने की दूसरी पोस्ट

हालांकि जिन दुकानदारों को फूल दिए गए थे उन्होंने अपना सामन दायरे में रखने पर सभापति रवि जैन के सामने सहमति दी थी। सभापति के इस कार्य पर आमजन की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी, लोगों ने सभापति की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार कोई बड़ा प्रतिनिधि एमजी रोड़ की अतिक्रमण की समस्या को लेकर जमीन पर उतरा है। सांसद द्वारा सभापति पर तंज कसने के मायने आपसी गुटबाजी के निकाले जा रहे हैं। जग जाहिर है कि देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और देवास विधानसभा की विधायक गायत्री राजे पवार के बीच आए दिन अनबन की खबरें आती रहती हैं। रवि जैन विधायक गायत्री राजे पवार के समर्थक माने जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.