देवास। नगर निगम जल प्रदाय विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार 29 जुलाई की रात्रि में क्षिप्रा नदी में बाढ़ आने से टर्बिडिटी 3 हजार एनटीयू हो गया है। पानी शोधन में टर्बिडिटी की मात्रा अधिक होने से पानी शोधन करने में अधिक समय लग रहा है। अलीपुर एवं क्षिप्रा इंटेकवेल के सिंगल पम्प से रा वॉटर लिया जा रहा है। क्लीयर वॉटर कम मात्रा मे प्राप्त होने से टंकियों में फिल्टर प्लांट से पानी भरने में समय लग रहा है। जैसे ही टंकियों मे पर्याप्त मात्रा मे फिल्टर किया हुआ शुद्ध पानी प्राप्त होने पर जल वितरण किया जावेगा। पानी में टर्बिडिटी अधिक होने से पानी का फिल्टर कम मात्रा मे हो रहा है। इस कारण दिनांक 30 जुलाई की शाम को होने वाला जल वितरण तथा 31 जुलाई एवं 1 अगस्त को सम्पूर्ण क्षेत्रो मे जल कम मात्रा में वितरण होगा। क्षिप्रा प्लांट से शुद्ध फिल्टर पानी कम मात्रा मे प्राप्त होने से सम्पूर्ण क्षेत्रो मे जल कम मात्रा मे वितरण होगा। जिसमे शंख द्वार बड़ी टंकी माताजी टेकरी, पठान कुआ टंकी, साकेत नगर टंकी, गिरिराज धाम टंकी, न्यू देवास टंकी, सनसिटी पार्ट 2 टंकी, आनंद ऋषी नगर, नागदा टंकी, अमोना टंकी, ताराणी कालोनी टंकी आदि क्षेत्रों में जल व्यवस्था प्रभावित होगी।
मंगलवार, 30 जुलाई 2024
Home
/
Dewas
/
Dewas - क्षिप्रा नदी मे बाढ आने एवं बाढ से मटमेला पानी आने से जल वितरण प्रभावित होगा, पानी मे टर्बिडिटी अधिक होने से फिल्टर प्लांट पर कम मात्रा मे हो रहा है पानी फिल्टर | Kosar Express
Dewas - क्षिप्रा नदी मे बाढ आने एवं बाढ से मटमेला पानी आने से जल वितरण प्रभावित होगा, पानी मे टर्बिडिटी अधिक होने से फिल्टर प्लांट पर कम मात्रा मे हो रहा है पानी फिल्टर | Kosar Express
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.