Tuesday 9 July 2024

Dewas - 13 जुलाई शनिवार को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत, बकाया संपत्तिकर व जलकर की राशि पर दी जावेगी छूट | Kosar Express

 

देवास। आगामी 13 जुलाई शनिवार को संपत्तिकर एवं जलकर के बकायादारों के द्वारा अपनी संपत्तिकर एवं जलकर की बकाया राशि एक मुश्त जमा करने पर सरचार्ज (अधिभार) मे शासन द्वारा नियमानुसार छूट दी जा रही है। इस हेतु शनिवार को संपत्तिकर एवं जलकर व अन्य करों के लिए नेशनल लोक अदालत के तारतम्य मे एक दिवसीय विशेष केम्प आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को आयोजित केम्प मे अधिक से अधिक बकाया राशि जमा हो इस हेतु आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के द्वारा निगम राजस्व विभाग समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना के साथ राजस्व विभाग के सभी वार्ड प्रभारियों एवं राजस्व निरीक्षको के साथ बैठक आहूत कर संपत्तिकर, जलकर एवं अन्य करों की वसुली के लिए सख्ती से निर्देश देते हुए वसुली का लक्ष्य भी निर्धारित करते हुए बकायादारों से लक्ष्यानुरूप वसुली करने के निर्देश दिये तथा राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक एवं संजय चौधरी को अपने वार्ड क्षेत्रो के साथ औद्योगिक क्षेत्र मे औद्योगिक ईकाइयों से शत प्रतिशत संपत्तिकर की वसुली सख्ती से करने निर्देश दिये

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.