देवास। शनिवार की सुबह एमजी अस्पताल में युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ था, अस्पताल में तोड़फोड़ की गई थी, कंप्यूटर फेंके गए थे, जिसका सीसीटीवी भी सामने आया था। परिजन द्वारा सरकारी अस्पताल में तोड़फोड़, एमएलसी कागज को फाड़ा गया, ओपीडी पर्ची रूम में कंप्यूटर फेंके और ड्रेसिंग रूम में भी तोड़फोड़ की गई। मृतक युवक के परिजन ने अस्पताल और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को एबी पर ले जाकर चक्काजाम भी किया था। कोतवाली पुलिस ने सरकारी अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले मृतक युवक के छः परिजन के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 186, 294, 506, 427 ,34 भादवि, 3/4 लोक संपत्ति नुकसान निवारक अधिनियम एवं 132, 221, 296, 351(2), 324(5), 3(5) की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
Sunday 30 June 2024
Home
/
Dewas
/
Dewas - एमजी हॉस्पिटल में तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर कई धाराओं में प्रकरण दर्ज, युवक की मौत के बाद किया था जमकर हंगामा | Kosar Experss
Dewas - एमजी हॉस्पिटल में तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर कई धाराओं में प्रकरण दर्ज, युवक की मौत के बाद किया था जमकर हंगामा | Kosar Experss
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.