देवास। देवास निवासी एक युवती से शादी का झांसा देकर आरोपी ने दुष्कर्म किया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने कई बार युवती से संबंध बनाए। लाखों रुपए भी लिए। युवती ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थाना कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईशान पिता शिवप्रसाद शर्मा उम्र 28 साल निवासी 15 सुभाष चौक अखाडा रोड देवास के खिलाफ युवती में दुष्कर्म और रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करवाया है। फरियादी युवती के अनुसार आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसकी मर्जी के बिना उसके साथ एक होटल में ले जाकर गलत काम किया। फोटो और विडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार गलत काम किया। फरियादी से प्लाट के नाम पर 49,00,000 भी लिये व जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने 376(2)(f), 376(2)(n), 384, 420, 506 भादवि और 64(2), 64(2), 308(2), 318(4), 351(2) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.