Thursday 2 November 2023

Dewas - जिले में पांच प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस, सोनकच्छ से सज्‍जन सिंह, देवास से रविन्‍द्र बोडाना, हटपिपलिया से सादिक पटेल, खातेगांव से मुकेश आशापुरे और मदनलाल ने नाम लिया वापस, अब 38 प्रत्‍याशी शेष | Kosar Express

 


देवास। विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए देवास जिले में गुरूवार को सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 05 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। नाम वापसी के बाद अब जिले में कुल 38 प्रत्याशी शेष रहे गए हैं। जिन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं, उनमें विधानसभा सोनकच्छ-170 से सज्‍जन सिंह, विधानसभा देवास-171 से रविन्‍द्र बोडाना, विधानसभा हाटपीपल्‍या-172 से सादिक पटेल तथा विधानसभा खातेगांव-173 से मुकेश आशापुरे(बिजवाड) और मदनलाल भारी शामिल है। 

नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ-170 से बाबुलाल चौहान, डॉ. राजेश सोनकर, सज्‍जन सिंह वर्मा, कैलाश कले‍शरिया, दरियावसिंह मालवीय, प्रहलाद सिंह, राकेश सोनकर, राजेन्‍द्र वर्मा, राजेश सोनकर शामिल है।

विधानसभा देवास-171 से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में गायत्री राजे पवार, प्रदीप चौधरी, राजुल श्रीवास्‍तव, चाना ज्ञानेश, मुन्‍नी सेठ राजेन्‍द्र शर्मा, श्रवण सिंह शामिल है। 

विधानसभा हाटपीपल्‍या-172 से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में मनोज नारायणसिंह चौधरी, मुकेश सोनगरा, राजवीर सिंह राजेन्‍द्र सिंह बघेल, जहुर खां, देवराज रावत, नरेन्‍द्र गुप्‍ता, विनोद चौधरी, सूरजसिंह शामिल है। 

विधानसभा खातेगांव-173 से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में आशीष शर्मा, दीपक जोशी, अनिल, गोकुल प्रसाद हरियाले, आसाराम(आशु) भावसार, ओमप्रकाश सराठिया, नर्मदा प्रसाद सराठे बाबुजी, कु. महेन्‍द्र सिंह चौहान, मुबारिक खां शामिल है।

विधानसभा बागली-174 से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में गोपाल भौसले, मुकेश रावत, मुरली भॅवरा, शेरसिंह भुरिया, अर्जुनसिंह, सुरज जयस शामिल है। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अ‍नुसार 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 03 दिसंबर को कराई जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिए घोषित निर्धारित कार्यक्रम अुनसार देवास जिले में 21 से 30 अक्‍टूबर तक नाम निर्देशन पत्र पात्र किये गये। जिसमें कुल 45 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे। जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिये प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य 31 अक्‍टूबर को किया गया। संवीक्षा के दौरान जिले में 43 उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य पाये गये थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.