देवास। इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर संस्था हिंदलवली सरकार द्वारा वृद्धजनों को फल और मिठाई का वितरण गया। संस्था अध्यक्ष शाहरुख मंसूरी (गोलु) ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था हिंदलवली सरकार के सदस्य मीठा तालाब स्थित वृद्धाश्रम पहुँचे ओर हजरत मोहम्मद साहब की याद में वृद्घों का आशिर्वाद लेकर उन्हें फल और मिठाई का वितरण किया। इस अवसर पर गुलरेज के,के,उमेर शेख, राजा शेख,सोहेल सूफी, सोनू जे जे, एजाज मंसूरी, हकीम खान,जुबेर शेख,सेफ अली, मुशरान, मोनू अजंता, दिल्लू भाई आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.