देवास। पुलिस थाना नाहर दरवाजा देवास मे दिनांक 18/08/2023 को फरियादी जमीर पठान निवासी तुकोगंज रोड देवास की मोटर सायकल नं. एम.पी. 41-ZA-9685 होन्डा साईन रात करीब 1 बजे से 6 बजे के बीच तथा फरियादी सज्जद बेग निवासी मदीना मस्जिद के पास सालिनी रोड देवास की मोटर साईकल क्रमांक MH-28-BL 8725 याम्हा कम्पनी की आर 15 रात करीब 12 बजे से 7 बजे के बीच चोरी हो गई थी।
उक्त घटना को लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्यय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया के निर्देशन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के नेतृत्व मे नाहर दरवाजा थाना प्रभारी प्रदीप राय निरीक्षक राधेश्याम वर्मा उप निरी, जगदीश चौहान प्र. आर. धर्मराज, यशवंत तोमर, नितेश द्विवेदी अनिल मणी, आर. योगेन्द्र चौहान नवदीप, दीपक ओझा धर्मेन्द्र की टीम गठित की, उक्त टीम द्वारा चोरी के माल मुलजिम की धरपकड़ के सतत प्रयास कर कड़ी मेहनत करते हुये आज मुखविर की सूचना पर आरोपी सुमेर सिंह पिता फैरन सिंह उर्फ फैरन्या हाड़ा निवासी ग्राम कुम्हारिया बनवीर थाना पिपलरावा देवास को भोपाल बायपास से बिना नंम्बर की मोटर सायकिल सहित पकड़ा चेचिस नं. एवं इन्जन नं. मिला करने पर थाना के अपराध क्रमांक 279/23 धारा 379 भा.द.वि मे चोरी गई मोटर सायकल होना पाया जाने पर जप्त की गई। आरोपी सुमेर सिंह से पूछताछ करने घटना दिनांक की रात को ही चोरी की गई मोटर सायकल MH-28-BL 8725 मदीना मस्जिद के सामने से चोरी करने की जानकारी देकर उसके घर से जप्त कराई। पुलिस नाहर दरवाजा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे दोनो घटनाओ मे चोरी गयी मोटर सायकल एवं आरोपी को 10 दिवस के अंदर पकड़ कर माल बरामद करने मे सफलता हासिल की है। सम्पूर्ण घटना का खुलासा कर माल मुलजिम को धर दबोचने बाली टीम का उत्साह वर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.