सोमवार, 24 जुलाई 2023

Dewas - 6 साल तक चलती रही लव स्टोरी फिर महिला ने पुलिसकर्मी पर बलात्कार का केस कराया दर्ज | Kosar Express

 

देवास। कोतवाली देवास में एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें महिला की शिकायत पर 6 साल बाद रेप का मामला दर्ज हुआ है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद जिले की तलाकशुदा महिला की दोस्ती पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक राहुल रघुवंशी से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। मई 2017 से फरवरी 2023 तक यह लोग एक दूसरे के संपर्क में रहे। महिला का आरोप है इसी बीच वो देवास आई और उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। महिला ने जब शादी का बोला तो वह मुकर गया इससे परेशान होकर शनिवार को कोतवाली थाने में आवेदन देकर 6 साल बाद पुलिस आरक्षक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने राहुल रघुवंशी पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.