Wednesday 21 June 2023

Dewas - वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, 9 दो पहिया वाहन जप्त | Kosar Express



देवास। पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशानुसार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही कर आपराधिक गतिविधियों को पूर्णतः नियंत्रित करने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस थाना हाटपीपल्या द्वारा विगत दिनों से इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं एवं संपूर्ण कार्यवाहियों की मॉनीटरिंग अति0 पुलिस अधीक्षक श्री मनजीतसिंह चावला एवं एसडीओपी बागली श्री संजीव मुले द्वारा की जाकर मार्गदर्शन में दिनांक 20.06.2023 को पुलिस चौकी नेवरी थाना हाटपीपल्या जिला देवास स्टॉफ द्वारा बरोठा फाटा नेवरी पर जिक-जेक लगाकर वाहन चैकिंग लगाई गई थी। 


पुलिस चैकिंग को देखकर 02 आरोपियों ने बिना नम्बर

की मोटर सायकल से भगाने की कोशिश की गई पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकडा गया। पकडे गये आरोपीयों से पूछताछ करते अपने नाम शिवेश हाडा व धर्मेंद्र हाड़ा निवासी गण पीपलराँवा के बताये गये। आरोपीयों के कब्जे से मिली होंडा साईन मोटर सायकल को चेक किया तो चेचिस नंवर ठुके हुए थे जिसके इंजिन नम्बरों को व्ही. डी. पोर्टल साफ्टवेयर में चैक करते पाया गया कि उक्त मोटर सायकल चोरी की होना पाई गई जिसके पश्चात उक्त आरोपीयों से विस्तृत पूछताछ की गई तो उनके द्वारा देवास, इन्दौर, शाजापुर, सीहोर एवं अन्य जिलो से दो पहिया वाहनों की चोरी करना कबूल किया है । अभी तक की पूछताछ में आरोपीगणों ने कुल 09 से अधिक दो पाहिया वाहन कुल कीमती 06 लाख का मश्रुका चोरी करना स्वीकार किया है। इसके अतिरिक्त दोनों आरोपियों से पूछताछ मैं करीब दो माह पहले कीटनाशक दवा के कार्टून इंदौर-बेतुल हाईवे पर चापड़ा - धनतालाब घाट के बीच में कटिंग करना बताया है । इसके अतिरिक्त चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में भी पुछताछ की जा रही है। जिनसे ओर चोरी की मोटरसाईकल मिलने की संभावना है।


तरीका वारदात- वाहन चोर गिरोह सुनसान इलाको मे रेकी कर वाहन चोरी एवं ट्रक कटिंग की वारदात को अंजाम

देते है ।


जप्तशुदा सामग्री- 05 पल्सर, 02 एच.एफ. डीलक्स, 01 हीरो स्पेलडंर एवं 01 होंडा साईन कुल कीमती 06 लाख का मश्रुका का जप्त किया गया 


गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-

1. शिवेश पिता गोकुल हाडा जाति कंजर उम्र 19 साल निवासी कंजर मोहल्ला पीपलराँवा जिला देवास ।

2. ध्रमेंद्र पिता ओटियार हाडा जाति कंजर उम्र 22 साल निवासी कंजर मोहल्ला पीपलराँवा

 जिला देवास ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.