देवास। शहर में यातायत की व्यवस्था अत्यधिक खराब हो चुकी है। अभिभाषक एवं पुर्व पार्षदद्वय राजेश यादव और विनय सांगते ने बताया की यातायात के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अभिभाषक राजेन्द्र बापट, अभिभाषक के साथ उन्होंने पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, डायरेक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण देवास एवं अधीक्षण यंत्री लोकनिर्माण विभाग को याचिका प्रस्तुत करने की जानकारी का सूचना पत्र ईमेल के माध्यम से भेजा है। शहर में बन रहे ओव्हर ब्रिज के चारों और यातायात की अव्यवस्था, सार्वजनिक अधिकृत पार्किंग का अभाव न प्रयास, कहा पर खड़े करें वाहन। भोपाल चौराहा एवं भोपाल रसूलपुर बाईपास पर तो यातायात की स्थिति और खराब है। चारों ओर से वाहन आकर गुत्थमगुत्था होते हैं। जिन्हें नियंत्रित करने न ट्रेफिक पुलिस, न सिग्नल, न सफेद पट्टी इस कारण हजारों नागरिकों को रास्ता पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंबेडकर चौराहा, उज्जैन रोड पुल के पास स्टेशन रोड, सिविल लाइंस, लालगेट सभी चौराहे पर यातायात व्यवस्था जर्जर है। इन जगहों पर और कोर्ट के आसपास न कोई ट्रेफिक को संभालने वाला जवान रहता है। जब तक पार्किंग की व्यवस्था नहीं होती है तब तक चैकिंग के नाम पर मुख्य मार्गों को व्यवधान उत्पन्न करने के लिए उपयोग करना यह न्यूसेंस की श्रेणी में आता है। इसी प्रकार से आपको पहले भी कई बार सूचित किया जा चुका है कि देवास शहर में विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक पार्किंग की व्यवस्था वाहन खड़े करने के लिए स्थान बनाने, रोड पर सफेद पट्टी लाइनिंग इत्यादि की व्यवस्था जब तक नहीं हो जाती। तब तक गलत पार्किंग कि किसी भी प्रकार की चालानी कार्रवाई रोक दी जाना चाहिए। जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चेकिंग के नाम पर वाहनों को बेरिकेडिंग लगा कर अक्सर खड़ा कर लिया जाता है। उसके कारण यातायात अत्यधिक बाधित होता वाहन टकराते हैं। कई बार अनेकों वाहनों को कागजों की जांच के नाम पर खड़ा कर लिया जाता है। काफी समय उनकी कोई सुध नहीं ली जाती। जबकि जप्त करने के बाद में तत्काल कार्रवाई होना चाहिए जो जानबूझ कर नहीं की जाती है। कई पुलिसकर्मी ड्रेस भी नहीं पहनते हैं। मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत प्रावधानो की उपेक्षा और उच्च न्यायालय के विभिन्न आज्ञापक निर्देशो का पालन भी नहीं किया जाता है। शहर की बेतरतीब व्यवस्था संभालने की बजाय चालान काटना कहा तक ठीक है। आमजन को हो रही असुविधाओं के लिए कोर्ट में कार्यवाही करेंगे। अभिभाषक राजेन्द्र बापट पुर्व में भी जनहित के मामलों में जनहित याचिकाऐ पेश कर चुके हैं। ट्रेफिक अधिकारीयो की जानकारी भी मांगी है, ताकि उनके विरुद्ध पृथक से शासन से अनुमति प्राप्त कर कार्यवाही भी करने की मंशा बताया है। नोटिस में रसूलपुर भोपाल बायपास पर सिग्नल लगाने ओवर ब्रिज का निर्माण, सभी व्यस्त चौराहो पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी नियत करने सफेद पट्टी झेब्रा पट्टिका लगाने की मांग की गई है। सार्वजनिक पार्किंग स्थल का निर्माण करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.