बुधवार, 4 जनवरी 2023

Dewas - 7 साल पहले गुम हुई बालिका को पुलिस ने खोजा, 7 वर्ष बाद अपने माता पिता से मिली नाबालिग बालिका | Kosar Express

देवास। दिनांक 30.01.2016 नाबालिग बालिका उम्र 16 साल निवासी अरनिया सोनकच्छ जिला देवास अपने घर से बिना बताये कही चली गई थी। बालिका के पिता की सूचना पर थाना सोनकच्छ पर अपराध क्रमांक 52/2016 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । देवास पुलिस द्वारा लगातार नाबलिग बालिका की पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये गये । पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा नाबलिग बालिकाओं की पतारसी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तारतम्य में अपहृत नाबालिग बालिका की पतारसी हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा 10000/-रूपये के नगद इनाम की घोषणा की गई थी। गठित टीम के द्वारा सायबर सेल को अपहृत नाबालिग बालिका के आधार कार्ड को सर्च किया गया। अपहृत नाबलिग बालिका पतारसी हेतु मध्यप्रदेश सहित 07 राज्यों मे टीमे भेजी गई। आज दिनांक 03.01.2023 को नाबालिग बालिका को इन्दौर से दस्तयाब किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.