Monday 28 November 2022

Dewas - प्रधानमंत्री आवास निर्माण की दी गई प्रथम किश्त उपरांत भी हितग्राहियो द्वारा आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नही करने पर होगी राशि की वापसी की कार्यवाही | Kosar Express

 


  • दी गई समयावधी मे आवास निर्माण कार्य आरंभ करवाने की आयुक्त ने दी सख्त हिदायत

देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत जिन हितग्राहियो को आवास निर्माण की प्रथम किश्त नगर निगम द्वारा उनके खातो मे डाल दी गई है उन हितग्राहियो द्वारा राशि प्राप्त होने के पश्चात भी आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया जा रहा है। आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा ऐसे सभी हितग्राहियो से सम्पर्क कर निगम की टीम को हितग्राहियो से सम्पर्क कर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु कहा। निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा,उपयंत्री विजय जाधव एवं ऐजिस की टीम द्वारा ऐसे सभी हितग्राहियो से मुलाकात कर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु बोला जा रहा है। हितग्राहियो से आवास निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु विभागीय अधिकारी एवं इंजिनियरो द्वारा जिन हितग्राहियो द्वारा दी गई समयावधी मे आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया जाता है तो उनको आवास निर्माण की दी गई राशि वापसी की कार्यवाही की जाने की हिदायत भी दी गई। आयुक्त ने सहायक यंत्री जगदीश वर्मा को वार्डो मे अपने द्वारा करवाये जा रहे कार्यो की समीक्षा के लिए प्रतिदिन भ्रमण के साथ हितग्राहियो को दी गई समयावधी मे आवास निर्माण कार्य आरंभ करने की भी समीक्षा करने के निर्देश दिये।




No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.