देवास। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को लेकर वार्डों में चल रहे सर्वे कार्यों पर विस्तृत चर्चा एवं कार्यों की समीक्षा आयुक्त विशालसिंह चौहान के द्वारा सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं के विभाग प्रभारियों के साथ की गई। कहा गया कि वार्डों में सर्वे कार्य धीमी गति से हो रहा है, जिसमें देवास की स्थिति अन्य निगमों से अच्छी नहीं है। दिए गए लक्ष्य अनुसार कार्य हेतु वार्डों में लगाए गए कर्मचारियों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। वार्डवार जानकारी विभाग प्रभारियों से ली गई। जानकारी अनुसार जिन वार्ड प्रभारियों द्वारा सहयोगी अन्य विभाग से आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता प्रभारियों के द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही है। निगम वार्ड प्रभारियों की वार्डवार जानकारी लेते हुए सबसे कम सर्वे कार्य किए जाने में तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर निगम सहायक राजस्व निरीक्षक राजेंद्रपांडे को निलंबित किया गया। ऐसे ही आंगनवाड़ी, आशा या अन्य विभाग, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, खाद्य एवं सभी योजनाओं के सर्वे में लगे कर्मचारियाें द्वारा की जा रही लापरवाही पर विभाग के प्रभारियों को कार्रवाई करने के निर्देश आयुक्त ने दिए। आयुक्त द्वारा प्रति दिवस रिपोर्ट लिपिक कुणाल दुबे तथा आयुष्मान कार्ड से संबंधित लिपिक सौरभ शर्मा को देने हेतु कहा। कार्य को गति देने के लिए सभी अधिकारियों को एक सप्ताह में लक्ष्य पूर्ति किए जाने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.