देवास। दिनांक 08.07.2022 को फरियादी अर्जुन सिंह पिता बहादुर सिंह पवार उम्र 36 साल निवासी ग्राम खजुरिया कन्का सोनकच्छ के द्वारा बताया गया कि शाम 07.30 बजे मैने अपना ट्रक क्रमांक MP09-KD-1488 जिसमें कृति सोया तेल के 550 डिब्बे तथा 125 पेटी थी कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चुराकर ले गया। जिस पर से थाना सोनकच्छ के अपराध क्रमांक 404/2022 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। बरामदगी के संबंध में विशेष टीम गठित की गई टीम के द्वारा देवास शहर एवं टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं तकनीकी की मदद एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी गये ट्रक की पतारसी किये गये।
मुखबिरद्वारा सूचना प्राप्त हुई कि महेन्द्र पिता कालू जी राठौर निवासी ग्राम खेडा खजुरिया नाम का व्यक्ति अगेरा फाटा सोनकच्छ तेल के डिब्बे बेचने के फिराक में कहीं घुम रहा है। उक्त सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी सोनकच्छ अपनी टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान की घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया । उक्त आरोपी से पूछताछ करते उसने अपना नाम महेन्द्र उर्फ सोहन पिता कालु जी राठौर उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेडाखजुरिया सोनकच्छ बताया व पूछताछ करने पर उसके द्वारा ट्रक क्रमांक MP09 KD 1488 एवं उसमें रखे कृति सोया तेल के डिब्बे एवं पेटियां चोरी करना स्वीकार किया गया।
जप्तशुदा सामग्री :- चोरी गया हुआ एक ट्रक, कृति सोया कम्पनी के 15 किलोग्राम के तेल के कुल डिब्बे 496.कृति कम्पनी के तेल के 1 लीटर के पाउच के 12 नग के कुल कार्टुन 106 जप्त मश्रुका की कुल कीमत लगभग 60
लाख रूपये
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :- 1.महेन्द्र उर्फ सोहन पिता कालु जी राठौर उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेडाखजुरिया सोनकच्छ
2. अजय पिता मदन सिंह पंवार उम्र 21 साल निवासी 81 माता मंदिर के पास भवानी नगर बाणगंगा इन्दौर
3. संदीप पिता कैलाशचन्द्र चैहान उम्र 23 साल निवासी भवानी नगर बाणगंगा इन्दौर
4. नरेन्द्र उर्फ नरेन्द्र मोदी पिता स्व. श्री मोती सिंह सिसौदिया उम्र 23 साल निवासी भवानी नगर बाणगंगा इन्दौर
5. राहुल पिता छोटेलाल कुशवाह उम्र 23 साल निवासी भवानी नगर बाणगंगा इन्दौर
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.