देवास। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंर्तगत के बावड़ीया स्थित सज्जन सिंह कॉलोनी में देर रात बदमाशो ने युवक पर हमला कर दिया। जिससे युवक को मौत हो गई। पुलिस ने 9 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बावडिया की सज्जन सिंह कॉलोनी में रात 12 बजे कई बदमाशों ने मिलकर एक युवक गणेश उर्फ गन्नू भावसार उम्र 20 वर्ष निवासी सज्जन सिंह कॉलोनी बावडिया पर डंडे, तलवार, चाकू व गुप्ती से हमला कर दिया जिससे युवक के गर्दन, पेट, सीने में चाकू लगने से गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक गणेश उर्फ गन्नू भावसार अपराधिक प्रवृत्ति का युवक था। गणेश के खिलाफ औद्योगिक थाना क्षेत्र में करीबन डेढ़ दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। औद्योगिक थाना पुलिस ने गणेश उर्फ गन्नू भावसार का जुलूस भी निकाला था। मामले में पुलिस ने फरियादी गोविंद सिंह राजपूत की शिकायत पर 9 आरोपियों राजकुमार सिसौदिया, वीरेन्द्र सिसौदिया, मिथुन अहिरवाल, छोटू सिसौदिया, अजय, महेन्द्र अस्तरे, भोला अहिरवाल, रवि सिसौदिया, चन्दन (सभी निवासी पटेल नगर बावड़िया) पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 147, 148, 149 व 30:2 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.