देवास। एक छोटी सी मजाक गांव में रात को दो पक्षों में विवाद का कारण बन गई। सिंगावदा में आपस में मजाक में हाथ मिलाने की बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गांव सिंगावदा में साईं रेस्टोरेंट के पास शुक्रवार रात हाथ मिलाने की मामूली से बात पर दो पक्षों में जमकर भिड़ंत हो गई। विवाद इतना बढ़ गया की दो पक्षों में डंडे और तलवारों से जमकर मारपीट हुई। मारपीट में 6 लोग घायल हो गए जिसमें एक पक्ष के राजेश, शंकर, गोकुल, आयुष घायल हुए वहीं दूसरे पक्ष से राकेश और शिवनारायण घायल हुए। पुलिस थाना सिविल लाइन ने शिवनारायण, हिंदू सिंह, बजे सिंह भारत, महेंद्र, संदीप, राधेश्याम सभी निवासी सिंगावदा सहित आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरी पक्ष से दिनेश, रामकिशन, लाखन, राजेश, सुशील, राम प्रसाद सभी निवासी सिंगावदा सहित आठ लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.