Friday 15 July 2022

Dewas - जिला पंचायत सदस्यों को जिला मुख्‍यालय पर कलेक्‍टर ने विजयी प्रमाण-पत्र किये प्रदान, जिले में 18 जिला पंचायत सदस्‍यों का हुआ निर्वाचन | Kosar Express

देवास। जिले में त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को जिला मुख्‍यालय पर उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल देवास में कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने विजयी प्रमाण-पत्र प्रदान किये। इस दौरान प्रेक्षक श्री सीबी सिंह, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिंह कवचे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। 


जिले में त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन में 18 जिला पंचायत सदस्‍यों का निर्वाचन हुआ। जिसमें ग्राम सुनवानी गोपाल की सोरमबाई सालगराम मालवीय, ग्राम राजोदा तहसील देवास के मोनू रविन्‍द्र चौधरी, ग्राम धनोरा तहसील देवास के शिवम बंशीलाल चौधरी, ग्राम खटाम्‍बा तहसील देवास के रूपसिंह धाकड, वार्ड नम्‍बर 02 रामनगर गोरवा तहसील टोंकखुर्द के विजेन्‍द्र कुमार गुरावडिया, ग्राम तालोद तहसील सोनकच्‍छ के महेन्‍द्रसिंह कोकसिंह, ग्राम मुरम्‍या तहसील सोनकच्‍छ के अस्‍ताया तरूणा बनेसिंह, ग्राम सालमखेडी तहसील टोंकखुर्द के अटारिया लीला भेरूलाल, ग्राम रलायति ग्राम पंचायत जामली तहसील सोनकच्‍छ के रघु‍वीरसिंह राजेन्‍द्रसिंह बघेल, ग्राम आगुरली तहसील बागली की सुशीला बाई सेंधव, ग्राम अवल्‍दा तहसील बागली के कमलसिंह मस्‍कोले अवल्‍दा, ग्राम आगराखुर्द तहसील उदयनगर की गंगा रामसिंह सोलंकी, ग्राम हतनौरी तहसील कन्‍नौद के रमण कमल, ग्राम धॉसड तहसील सतवास के अमानसिंह, ग्राम पिपल्‍दा तहसील कन्‍नौद की एनाबाई, ग्राम मचवास तहसील खातेगांव की चिंता पति संतोष काकडिया, ग्राम खारदा तहसील खातेगांव की प्र‍ीति रोहित बण्‍डावाला त‍था ग्राम कांजीपुरा तहसील खातेगांव की कोमल पति राजवीर कुण्डिया जिला पंचायत सदस्‍य निर्वाचित हुए। 


उल्‍लेखनीय है कि जिले में त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन दो चरणो कराया गया जिसमें प्रथम चरण में बागली, कन्‍नौद तथा खातेगांव विकासखण्‍ड में 25 जून तथा द्वितीय चरण में देवास, सोनकच्‍छ और टोंकखुर्द में 01 जुलाई को निर्वाचन कराया गया। 





जिले में त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन में 18 जिला पंचायत सदस्‍यों, 138 जनपद पंचायत सदस्‍यों, 496 सरपंच तथा 07 हजार 995 पंच पदों के लिए निर्वाचन हुआ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.