Wednesday 1 June 2022

MP - निर्वाचन आयोग ने किया नगरीय निकाय चुनाव की तारीखो का ऐलान, 2 चरणों में होंगे चुनाव | Kosar Express

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान कर दिया है। इससे पहले नगर निकाय के वार्ड नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्ष पद का आरक्षण होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा की है।


राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम में महापौर का निर्वाचन डायरेक्ट किया जाएगा। पहले चरण में 133 नगर निकाय में चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे। पहले चरण में 11 जिले में चुनाव आयोजित किए जाएंगे। जबकि दूसरे चरण में 214 नगरीय निकाय में चुनाव का आयोजन पूरा किया जाएगा। दूसरे चरण में 38 जिले में चुनाव आयोजित करवाएं जाएंगे।


नगरीय निकाय चुनावों की तारीखो का ऐलान

पहले चरण का मतदान - 6 जुलाई

दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई

प्रथम चरण के मतगणना 17 जुलाई को 

दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.