देवास। मेंढकी रोड़ पर बने ओवर ब्रिज से सोमवार सुबह एक युवती अक्शा पिता अनवर उम्र 17 वर्ष निवासी पाचुनकर कॉलोनी ने छलांग लगा दी। जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, युवती को गंभीर अवस्था में देख उसे इंदौर रैफर कर दिया गया है। युवती के पिता ने बताया कि वह पत्नी के साथ पास में कहीं गए थे। इसी बीच उनकी बेटी अक्शा उसकी सहेली के यहां जाने का कहकर घर से निकली, और ब्रिज पर जा कर छलांग लगा दी। युवती की माँ का कहना है की अक्शा पुलिस विभाग मेंं भर्ती होकर जनसेवा करना चाहती है। आगे की पढ़ाई कराने के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने कक्षा 12 वीं की परिक्षा दी थी जिसमें वह पास हो गई थी। उसके बाद वह कॉलेज में पढऩा चाहती है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण परिजनों ने उसे आगे पढ़ाई करने से मना किया था। इसी के चलते युवती ने ये कदम उठाया है। डॉक्टर का कहना है कि युवती के रिढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर है, साथ ही चेहरे पर चोट लगी है जिसे घायल अवस्था में इंदौर रैफर कर दिया गया है। मामले को लेकर सिविल लाईन थाना पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.