देवास। लंबे समय से मेंडकी रेलवे ब्रिज के निर्माण होने की राह हजारों लोग देख रहे थे, ब्रिज का निर्माण 22 फरवरी 20 वही हो जाना था लेकिन यह ब्रिज अपनी अवधि से दो साल बाद जाकर अब 2022 कंप्लीट हुआ है। ब्रिज निर्माण को लेकर कांग्रेस जनो ने अनेक बार आंदोलन भी किए तब जाकर यह ब्रिज पूर्ण हुआ है । लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा विशेष लोगों को बुलाकर इसका शुभारंभ करना है लेकिन बड़े नेताओं की तारीख नहीं मिलने से ब्रिज का शुभारंभ नहीं हो रहा है। भाजपा नेता यह नहीं सोच रहे हैं कि आज हजारों लोग ब्रिज के अभाव में परेशान हो रहे हैं आए दिन चाणक्यपुरी रेलवे क्रॉसिंग और उज्जैन रोड पर जाम लग रहा है। ब्रिज का शुभारंभ नहीं होने से चाणक्यपुरी, मुखर्जी नगर, राजाराम नगर ,अलकापुरी, मेंडकी और उसके आगे के जुड़े अनेक गांवो के लोगों में ब्रिज शुरू नहीं करने को लेकर रोष व्याप्त है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हजारों लोगों की परेशानियों को देखते हुए वे तत्काल ब्रिज का शुभारंभ एक सप्ताह के अंदर कर दे अन्यथा कांग्रेस जन क्षेत्र के रहवासियों के साथ जाकर ब्रिज का शुभारंभ कर देंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन कि रहेगी ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.