देवास। सिविल लाइन थाना अंतर्गत इटावा स्थित एक पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी व दो युवकों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। पूरी घटना पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा हैं कि इन युवाओं में किस कदर जमकर लात घुसे चले। वहीं दूसरी और पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
टीआई संजय सिंह ने बताया कि बार कोड को लेकर इन युवाओं और पम्प कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद वह आपस में मारपीट करने लगें। शिकायत मिलने पर दोनों पक्ष की और से FIR करवाई गई हैं। साथ ही सीसीटीवी वीडियो के आधार पर हम मामले में आगे की जांच कर कार्यवाही करेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.