देवास में बदमाश इतने बेखौफ हैं कि वे जेल में न सिर्फ मोबाइल लेकर जा रहे हैं, बल्कि वहां विडीयो लेकर उसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले देवास में चली गोली में बंद आरोपी के दोस्तों ने जेल मे मुलाकात के समय वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
अब सवाल यह है कि जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच मुलाकात करने वाले अंदर तक मोबाइल कैसे ले गए? चैकिंग करने वाले पुलिस जवानों ने इन्हें रोका क्यों नहीं? जिला जेल की सुरक्षा में यह बड़ी चूक है। ऐसे तो कोई भी जेल में अंदर हथियार या अन्य नशे की सामग्री पहुंचा सकता है। खुद जेल अधीक्षक भी इस बात से हैरान हैं और जांच कराने की बात कह रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.