देवास। नागदा गोया क्षेत्र में रहने वाले दो परिवारों के बीच बाइक धोने की मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए और दोनों परिवारों में जमकर लाठी डंडों से मारपीट हुई। दोनों पक्षों की और से एक दूसरे पर पथराव भी किया गया। मारपीट में करीब 19 लोग जिसमें महिला-पुरूष घायल हुए। सूचना मिलते ही नागदा में 100 डायल व औद्योगिक थाना क्षेत्र से पुलिस बल पहुंचा और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। एक पक्ष से दो युवकों व दूसरे पक्ष से एक युवक के सिर में अधिक चोंट होने के चलते इंदौर रैफर कर दिया गया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट औद्योगिक थाना पुलिस में दर्ज की गई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.