शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021

Video | Dewas - पटाखे की दुकान पर प्रशासन की कार्यवाही, शहर के बीचोबीच पटाखे की दुकान से लाखों के पटाखे जप्त | Kosar Express

 


देवास। शहर के बीचोबीच तीन बत्ती चौराहे पर मालवा पटाखे की दुकान पर प्रशासन ने कार्यवाही की है। देवास के एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएसपी विवेक सिंह, कोतवाली टीआई उमराव सिंह सहित पुलिस जवान तीन बत्ती चौराहे पर पटाखे की दुकान पर पहुंचे, जहां पर घर और दुकान में से लाखों के पटाखे निकले, घर और दुकान एक ही बिल्डिंग में है।


इसी बीच एसडीएम एवं दुकान मालिक के बीच बहस हुई, जप्त किए समान को पुलिस वाहन में लेकर कोतवाली पहुंचे। एसडीएम प्रदीप सोनी के अनुसार 10 से 12 लाख के फटाके जप्त किए है, जो कि शहर के बीचोबीच नही रखना चाहिए, कुछ भी दुर्घटना घट सकती है, दुकानदार ने लाइसेंस दिखाते हुए बहस बाजी की पुलिस नहीं मानी पुलिस ने लाखों के फटाके जप्त ने किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.