देवास। रसूखदार सूदखोर के सीएम के निर्देश सूदखोरी की शिकायतो पर देवास पुलिस सख्त नजर आ रही हे। एक बार फिर पीड़ित जब एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो आरोपित रसूखदार सूदखोर भरत सोनी के खिलाफ औद्योगिक थाने में पीड़ित अर्जुन मालवीय की शिकायत पर जिसमें 14 लाख की एवज में 70 लाख वसूलने की शिकायत की गई यहां तक कि आरोपी की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी हथिया ली गई है। इस मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद अब और भी पीड़ित अब आगे आकर एसपी को आरोपित के खिलाफ जानकारी दे रहे है। मामले में एसपी ने आरोपित के खिलाफ धाराएं बढ़ाने और पीड़ितों से वसूले गए रुपये व संपत्ति वापस उन्हें दिलवाने की बात कही है।सूदखोर के द्वारा पीड़ितों से अब तक लाखों रुपये ब्याज के नाम पर वसूल लिए गए हैं। इतना ही नहीं और रुपयों के लिए भी आरोपित द्वारा पीड़ितों पर दबाव बनाया जा रहा था। कुछ से तो रजिस्ट्री तक आरोपित ने ले ली। रुपये नहीं देने पर जमीन लेने की धमकी तक पीड़ितों को आरोपित ने दी है। सूदखोर से परेशान होकर अब पीड़ित आगे आए है और पुलिस की मदद सेे कार्रवाई के लिए शहर के विभिन्न थानों में अब आरोपित सूदखोर के लिए पीड़ित आवेदन लेकर पहुंच रहे है। औद्योगिक थाने में जहां आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो चुका है वहीं कोतवाली और सिविल लाइन थाने में भी जल्द ही कार्रवाई की तैयारी है। एसपी ने आरोपी पर रासुका लगाने की बात भी कही है। इतना ही नहीं सूदखोर भरत सोनी ने एक महिला की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उससे लाखों रुपए ब्याज वसूल लिया। महिला ने अपने पति की कैंसर की बीमारी के इलाज के लिए तीन लाख रूपए लिए थे और बदले में 13 लाख रूपए लौटा दिए। पति की मौत के बाद अपने दो बच्चों के साथ जैसे तैसे गुजारा कर रही महिला से 6 लाख रुपए की और मांग आरोपी ने की और महिला को रूपयो के लिए परेशान करने लगा। पुलिस अफसरों ने जब महिला की आपबीती सुनी तो उनकी आंख भी भर आई।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.