- सावधानी नहीं बरतने वाले लोगों पर स्पॉट फाइन और अस्थाई जेल
- सयाजी गेट से गुजर रहे लोगों पर प्रशासन की सख्त कार्यवाही
- मास्क को लेकर रोको टोको अभियान जारी
- कई लोगों के बनाए चालान
- एसडीएम और एडीएम मौके पर
- जिले में लगाई गई है 144 कि धारा
- भीड़ में खड़े रहने वालों पर कर रहे कार्यवाही
- मास्क नहीं पहनने वालों पर बरती जा रही सख्ती
- कार चालक, बाइक चालक को अधिकतर रोका
- कई लोगों को बांटे मास्क तो कई लोगों को पहुंचाया अस्थाई जेल
- कोविड के प्रति जागरूकता के चलते कर रहे प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई
- पुलिस ने बनाये कई चेक पॉइंट
देवास। दरअसल कोविड-19 के प्रति जागरूकता के चलते प्रशासन सख्त रवैया अपनाए हुए हैं जिसके चलते हैं मास्क नहीं पहनने वालों व दूरी नहीं रखने वालों पर चालानी कार्रवाई और स्पॉट फाइन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सयाजी गेट से गुजरने वाले कई लोगों पर प्रशासन ने अस्थाई जेल बनाकर कार्यवाही की है। जिन लोगों के पास मास्क नहीं है उन्हें मास्क दिया जा रहा है और जिनके पास मास्क है उन लोगों पर तो स्पॉट फाइन लगाकर उन्हें अस्थाई जेल भी भेजा जा रहा है। यह सब सावधानी नहीं बरतने के चलते प्रशासन उन पर कार्यवाही कर रहा है।
आपको बता दें त्योहारों के मद्देनजर जिले में 144 की धारा लागू हो चुकी है। जिसके चलते जिलेभर में जहां पर लोग और असावधानियों से गुजर रहे हैं उन पर प्रशासनिक कार्यवाही की जा रही है।
सयाजी गेट के नजदीक प्रशासनिक कार्यवाही में एसडीएम प्रदीप सोनी और एडीएम महेंद्र सिंह कवचे दोनों मौजूद रहे। जिनकी मौजूदगी में स्पॉट फाइन व अस्थाई जेल जैसी कार्रवाई की गई। वही कार्रवाई अभी भी जारी है ऐसे कितने ही लोगों जिन असावधानी बरतने पर कार्रवाई हुई है। जिनकी संख्या अब 2 दर्जन पहुंच चुकी है।
पूरी कार्यवाही के दौरान एडीएम महेंद्र सिंह कवचे ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों के मद्देनजर हम कार्रवाई कर रहे हैं। वही 144 की धारा जिलेभर में लगी है और पूरे जिले भर में ही है यह कार्रवाई चल रही है।
इधर सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कई चेक पॉइंट बनाए हुए हैं जिन पर रहकर कार्यवाही की जा रही है।
रंगो के त्यौहार होली की बात करें तो होली के बाद रंगमंच एक ऐसा त्योहार है जिसे मालवा के लोग परंपरागत मनाते आये है। वहीं रंगपंचमी पर यह भी देखने में आया है कि गली, मोहल्ले और सोसाइटी में छुटपुट रूप से रंग पंचमी मनाई जा रही है। त्योहार अपनी जगह है जिसका कारण है रंगपंचमी पर रंग फीका नहीं दिखाई दिया कहीं भी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.