गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

Dewas - प्रताड़तना से तंग आकर दो बच्चों की हत्या कर आत्महत्या की थी, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार | Kosar Express

 

देवास। सात दिनों पूर्व जिले के बरोठा तहसील के ग्राम तोलापुर में एक विभत्स कांड हो गया था, जहां एक पिता ने अपने दो बच्चों को पहले कुंए में फेंक दिया था उसके बाद खुद ने अपने आपको आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में बताया गया था की मृतक ने प्रताडऩा से तंग आकर यह फैसला लिया था। पुुलिस ने इस मामले में घटना के सात दिनों के बाद एक आरोपी को धरदबोचा है।
जिले के बरोठा तहसील के ग्राम तोलापुरा में विभत्स कांड सात दिनों पूर्व 25 मार्च को हो गया था। जहां आदिवासी युवक मुकेश पिता कैलाश परमार रावत निवासी ग्राम तोलापुरा थाना बरोठा ने अपने एक 7 वर्षीय पुत्र व दूसरे 10 वर्ष पुत्र को घर के पीछे कुए में फेंककर स्वंय को आग के हवाले कर दिया। जिसमें तीनों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर बताया जा रहा है की मृतक प्रताडऩा से तंग आ गया था, बताया गया है की मृतक को अंबाराम पिता नंदराम मालवीय निवासी ग्राम रतेडी प्रताडि़त करता था। जिस पर उसने यह कदम उठाया था। मामले को लेकर पुलिस ने बुधवार को आरोपी अंबाराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.